पहलवान गीता फोगाट और उनके पति को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, जा रहे थे जंतर-मंतर
नई दिल्ली | 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों (कामनवेल्थ गेम्स) में कुश्ती में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली पहलवान गीता फोगाट को सिंघू बॉर्डर पर पुलिस हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
गीता अपने पति पवन सरोहा के साथ उन पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जंतर-मंतर जा रही थी जो भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.
दिल्ली पुलिस की मनमानी
मुझे जंतर- मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने जाने के लिए भी रोक दिया गया
पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापिस जाओ या फिर पुलिस के घर चलोबेहद निंदनीय pic.twitter.com/yKbUT3LOwq
— geeta phogat (@geeta_phogat) May 4, 2023
पहलवानों ने सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. रेसलर्स (पहलवान) 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. वह बृजभूषण को गिरफ्तार करने और उनको कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग कर रहे हैं.
मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
बहुत दुःखद— geeta phogat (@geeta_phogat) May 4, 2023
फोगाट ने एक ट्वीट में कहा, “मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.”
सूत्रों के अनुसार, 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले और कांस्य पदक जीतने वाले सरोहा के साथ उन्हें हिरासत में लेने के बाद बवाना पुलिस थाने ले जाया गया.
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
आईएएनएस