बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित पिता ने उसके सिर पर लगवाया CCTV कैमरा, देखे VIDEO
पाकिस्तान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी के सिर पर CCTV कैमरा लगवा दिया. ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि वह अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. अब वह बेटी की हर गतिविधि को देख सकते है. वह देख सकते है कि उनकी बेटी कहा जा रही है और क्या कर रही है.
हैरानी की बात यह है कि पिता के इस फैसले से बेटी को कोई दिक्कत नहीं है. वह अपने पिता के फैसले से सहमत है.
लड़की के सिर पर CCTV कैमरा लगा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की को इंटरव्यू देते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान, आप देख सकते है कि उसके सिर पर CCTV कैमरा लगा है.
कैमरे के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि उसके पिता ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखने और उसकी सुरक्षा के लिए इसे लगाया है.
next level security pic.twitter.com/PpkJK4cglh
— Dr Gill (@ikpsgill1) September 6, 2024
लड़की के मुताबिक, उसे अपने पिता के फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है. लड़की ने बताया कि कराची में हाल ही में हुई एक घटना से प्रेरित होकर उसके पिता ने यह कदम उठाया है. उसका कहना है कि उसकी सुरक्षा को लेकर उसके माता-पिता बेहद चिंतित थे इसके बाद उन्होंने CCTV लगाने का फैसला लिया.
वीडियो में लड़की ने अपने पिता को अपना निजी सुरक्षा गार्ड बताया है और कहा कि वह कैमरे की मदद से उसकी निगरानी करेंगे.
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक X यूजर ने लिखा, “इतना डिजिटल भी नहीं होना था.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क