दुनिया की सबसे लंबी महिला ने पहली बार की हवाई जहाज में यात्रा

0
699
Photo Credit: Instagram/rumeysagelgi
The Hindi Post

रुमेसा गेलगी दुनिया की सबसे लंबी महिला है. वो सात फुट से भी ज्यादा लंबी है. हाल में उन्होंने पहली बार विमान में सफर किया. उन्होंने अपने इस सफर के अनुभव को साझा किया है. उन्होंने बताया कि उनको इस हवाई सफर में कोई दिक्कत नहीं आई और सभी लोगों ने खूब सहयोग किया. उन्होंने यह भी कहा कि ये जरूर उनका पहला सफर था पर अंतिम नहीं.

उनकी इस यात्रा के लिए, टर्किश एयरलाइन्स ने 6 सीटें हटाकर खास स्ट्रेचर लगाया.

Photo Credit: Instagram/rumeysagelgi
Photo Credit: Instagram/rumeysagelgi

रुमेसा ने अपनी यात्रा की तस्वीरें भी साझा की है. यह सफर उन्होंने इस साल सितम्बर के महीने में किया. वो 13 घंटे की यात्रा करके अमेरिका पहुंची.

रुमेसा के अनुसार, उन्होंने तुर्की के इस्तांबुल से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए 13 घंटे की उड़ान भरी.

Photo Credit: Instagram/rumeysagelgi
Photo Credit: Instagram/rumeysagelgi

यह उल्लेख करना जरुरी है कि उनकी लंबी वीवर सिंड्रोम नामक एक स्थिति के कारण है. रुमेसा, चलने के लिए वॉकर या फिर व्हीलचेयर का उपयोग करती है.

वीवर सिंड्रोम एक दुर्लभ आनुवंशिक स्थिति है. यह जोड़ों की गतिशीलता को सीमित करती है.

Photo Credit: Instagram/rumeysagelgi
Photo Credit: Instagram/rumeysagelgi

रुमेसा 25 साल की है और उनका जन्म टर्की में हुआ था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post