व्यापारी को रेप के मामले में फंसाने की धमकी दे 80 लाख ठगे, पुलिस ने यूट्यूबर को किया गिरफ्तार

Photo: Instagram

The Hindi Post

गुरुग्राम | हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली की रहने वाली महिला यूट्यूबर को एक बिजनेसमैन से कथित तौर पर लाखों रुपये की रंगदारी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि महिला यूट्यूबर ने एक 21 वर्षीय बिजनेसमैन से 80 लाख रुपये से अधिक की उगाही की है.

पुलिस के मुताबिक, 22 साल की नमरा कादिर ने 21 वर्षीय युवक को हनीट्रैप में फंसाया और उसे रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके पति व सह आरोपी मनीष उर्फ विराट बेनीवाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Photo: Instagram
Photo: Instagram

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को नमरा कादिर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने नमरा को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

सेक्टर 50 थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. हम उससे पैसे और अन्य सामान बरामद करने के लिए पूछताछ कर रहे हैं. सह-आरोपी विराट बेनीवाल को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.

बादशाहपुर के रहने वाले बिजनेसमैन एक विज्ञापन एजेंसी चलाते हैं. 21 वर्षीय बिजनेसमैन ने इस साल अगस्त में नमरा और विराट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन दंपति ने अंतरिम जमानत लेने के लिए अदालत का रुख किया था. हालांकि कोर्ट ने उनकी याचिका को हाल ही में खारिज कर दिया. इसके बाद सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में कादिर और बेनीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई.

Photo: Instagram
Photo: Instagram

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह बिजनेस के सिलसिले में नमरा से सोहना रोड स्थित एक होटल में कुछ समय पहले मिला था. उसने कहा कि नमरा दिल्ली के शालीमार बाग की रहने वाली है.

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि फिर उसने नमरा कादिर को बिजनेस के सिलसिले में 2.50 लाख रुपये का भुगतान किया था. बाद में दोनों दोस्त बन गए और नमरा ने उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

युवक का आरोप है कि नमरा और विराट ने तीनों के कुछ निजी पलों को रिकॉर्ड कर लिया था जिसके आधार पर उसको ब्लैकमेल किया जा रहा था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!