महिला ने चूहे को धागे में बांधा और फिर उसे कुत्ते को खिला दिया, VIDEO

The Hindi Post

यूपी के बदायूं से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने चूहे को पहले धागे में बांधा और फिर उसे कुत्ते को खिला दिया. इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया. हालांकि यह जानकारी नहीं है कि वीडियो किसने रिकॉर्ड किया.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. यह मामला बदायूं के शहबाजपुर का है.

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एनिमल एक्टिविस्ट विकेंद्र शर्मा ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि महिला चूहे की पूंछ में धागा बांधकर लती है और उसे गली के कुत्ते के सामने लटकाकर दिखाती है. उसके बाद वो कुत्ते के सामने तब तक चूहे को पकड़कर रखती है जबतक कि कुत्ता उसका शिकार न कर ले.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!