महिला का सीजेरियन प्रसव और दिल का ऑपरेशन हुआ एक साथ, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य

0
252
Photo: Social Media
The Hindi Post

लखनऊ | लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के डॉक्टरों ने एक मरीज की सफलतापूर्वक हार्ट सर्जरी और सिजेरियन डिलीवरी की हैं.

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा, “हमारी जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि गर्भवती महिला पर इस तरह की जटिल प्रक्रिया (हार्ट सर्जरी) की गई है. मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं.”

27 वर्षीय महिला गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थी. साथ ही वो गर्भवती भी थी. ऐसी अवस्था में महिला प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में आई थी.

डॉ. सिंह ने कहा कि मरीज को उत्तराखंड के कई अस्पतालों द्वारा केजीएमयू रेफर किया गया था.

ऐसे मरीज (जो गंभीर ह्रदय रोग से पीड़ित हो) सक्रिय प्रसव के दौरान या एनेस्थीसिया के बाद बेहोश हो जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनका दिल जटिल सर्जिकल प्रक्रियाओं को बर्दाश्त नहीं कर पाता हैं. अस्पतालों ने इस महिला मरीज की सर्जरी (ह्रदय रोग से सम्बंधित) से मना कर दिया था और उन्हें KGMU रेफर कर दिया था.

प्रोफेसर एसके सिंह, हृदय एवं वक्ष शल्य चिकित्सा विभाग, ने कहा कि महिला की डिलीवरी कराना एक बड़ी चुनौती थी.

उन्होंने कहा, “सी-सेक्शन और हार्ट सर्जरी के दौरान महिला की जान चले जाने की संभावना बहुत अधिक थी. एक बहु-विषयक टीम (प्रसूति विशेषज्ञ, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट और कार्डियक सर्जन) द्वारा विचार-मंथन के बाद, यह निर्णय लिया गया कि एक ही सिटिंग में (एक ही बार में) सिजेरियन सेक्शन और कार्डियक सर्जरी की जाएगी. ऐसा करके महिला और उसके बच्चे की जान बचाई गई.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post