“कहां गए 400 पार वाले?… अगर हमें 20 सीटें और आ जातीं तो ये सारे लोग जेल में होते”, बीजेपी पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने बुधवार को कई मुद्दों पर आईएएनएस से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आईएएनएस के तमाम सवालों पर मुखरता से अपनी राय रखी.

70 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ प्रदान करने के केंद्र सरकार के फैसले पर दिनेश शर्मा ने कहा कि यह फैसला मोदी सरकार की सामाजिक जिम्मेदारी की समझ को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वृद्धजनों के लिए कोई योजना नहीं बनाई थी, जबकि मोदी सरकार ने वृद्धजनों के लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए हैं. नई पेंशन योजना और आवास योजना में भी वृद्धजनों को प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था में लोग अकेले छोड़ दिए जाते हैं, इसलिए आयुष्मान कार्ड का लाभ, उनके लिए वरदान साबित होगा.

मोदी सरकार के दस साल में शासन में कोई काम नहीं होने को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि खड़गे जी की आंखों से पानी टपक रहा होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतना काम किया है. उन्हें आंसू आ रहे होंगे क्योंकि पीएम मोदी ने इतना काम क्यों कर दिया है. खड़गे जी वरिष्ठ राजनेता हैं, लेकिन उनके बयानों में अक्सर आधारहीन बातें होती हैं. वह दिन में सपने देखते हैं कि पीएम मोदी हट गए और वह प्रधानमंत्री बन गए. हालांकि, यह लोकतांत्रिक देश है, जहां जनता सरकार बनाती और हटाती है.

खड़गे के बयान ’20 सीटें और मिलती, तो भाजपा के नेता जेल में होते’, पर दिनेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने दिन में सपना देखा है.

क्या कहा था मल्लिकार्जुन खड़गे ने?

खड़गे ने कहा था, “कहां गए 400 पार वाले? वो लोग 240 सीट पर सिमट गए. अगर हमें 20 सीटें और आ जातीं तो ये सारे लोग जेल में होते. ये लोग जेल में रहने के लायक हैं. बीजेपी भाषण तो बहुत देती है, लेकिन काम और कथनी में बहुत अंतर होता है. बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन कमजोर नहीं होगा. हमने संसद में अपनी ताकत दिखाई है. हम उसी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे.”

दिनेश शर्मा ने आगे कहा, “खड़गे साहब आपके परिवार वालों ने कर्नाटक में जो क‍िया, आप उसकी च‍िंता करें. कितने का उलटफेर किया है, इसका जवाब भी आपको देना पड़ेगा. आप अरबों के मालिक हो. दूसरों पर आरोप लगाने से पहले आपको अपने गिरेबान में झांकना चाह‍िए.”

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कभी भी दलितों के हितों की रक्षा नहीं की है. समाजवादी पार्टी का इतिहास दलितों के शोषण और उत्पीड़न से भरा है.

Hindi Post Web Desk/IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!