एक महिला ने 10 पुरुषों के खिलाफ दर्ज कराए रेप, क्रूरता, धोखाधड़ी के मामले; भड़का हाई कोर्ट

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वह राज्य के सभी पुलिस थानों को उस महिला शिकायतकर्ता का विवरण भेजें जिसने विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी का आरोप लगाते हुए नौ शिकायतें/प्राथमिकी दर्ज कराई हैं.

कोर्ट ने ऐसा आदेश इसलिए दिया है ताकि इस महिला की डिटेल्स कर्नाटक के सभी थानों में मौजूद हो. इस आदेश को देने के पीछे का तर्क यह भी है कि जब यह महिला किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहे तो पुलिस पहले से ही सतर्क हो. पुलिस द्वारा जांच करके ही महिला की शिकायत पर मामला दर्ज हो.

इतना ही नहीं कोर्ट ने एक पीड़ित और उनके परिवार वालों के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने का भी आदेश दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला कर्नाटक के कोडागु जिले का है. यहां रहने वाले एक शख्स ने कहा कि उसकी मुलाकात एक महिला से 28 अगस्त, 2022 को मैसूर के एक होटल में हुई. दोनों की व्यापारिक काम के सिलसिले में मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच रिलेशनशिप डेवलप हो गए. इसके कुछ दिनों बाद ही महिला ने 8 सितंबर 2022 को शख्स के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करा दी. 19 सितंबर 2022 को दायर एक दूसरी शिकायत में महिला ने दावा किया कि शख्स ने उससे शादी की और उसके तुरंत बाद उसे छोड़ दिया.

पीड़ित का मामले कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचा. उन्होंने (पीड़ित) कहा कि महिला ने जबरन उनके परिवार को सभी सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सामने आया है कि महिला 2011 से लेकर अब तक कई लोगों के खिलाफ रेप, धमकी और धोखाधड़ी का केस दर्ज करा चुकी है. इनमें ज्यादातर उसके पूर्व पति और पार्टनर रहे हैं. यह दसवां मामला है.

ये शिकायतें बेंगलुरु से लेकर मुंबई और चिक्काबल्लापुर के पुलिस थानों में दर्ज हैं. तीन मामलों में ट्रायल कोर्ट आरोपियों को बरी भी कर चुका है.

कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगा रहा है कि महिला ने बिना वजह लोगों और उनके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज कराए हैं. कई आरोपियों को रेप के केस में फंसाया गया. हनी ट्रैप में भी ऐसे मामले नहीं देखे जाते हैं. कोर्ट ने कहा कि महिला केस दर्ज कराने के बाद कोई पुख्ता सबूत भी नहीं दे सकी. कई मामलों में तो वह कोर्ट के सामने पेश भी नहीं हुई. इससे स्पष्ट है कि महिला लोगों को फंसाने के लिए यह काम कर रही थी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!