कनाडा जा रहे यात्री के सामान की हुई चेकिंग तो हैरान रह गए अधिकारी, सूटकेस से निकला मगरमछ का सिर

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)
कनाडा जा रहे एक यात्री पर संदेह होने के कारण उनके सूटकेस की चेकिंग की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्री के सूटकेस से मगरमछ का सिर निकला. इसको देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए. इसके बाद यात्री को पहले हिरासत में लिया गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की गई.
यह पूरा मामला है दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का. बात पिछले हफ्ते (9 जनवरी) की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस यात्री को हिरासत में लिया गया था वो कनाडा का नागरिक है और वो यहां से कनाडा जाने वाली फ्लाइट में बैठने वाला था. वो चेक-इन करने वाला था जब उसके सामान को चेक किया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मगरमछ के सिर का वजन लगभग एक किलो है. उसे क्रीम कलर के कपड़े में लपेट कर रखा गया था. मगरमछ के इस सिर को देहरादून के भारतीय वन्यजीव संस्थान भेज दिया गया था. वही आरोपित पर वन्यजीव संरक्षण एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि भारत में मगरमच्छ संरक्षित प्रजातियों में शामिल है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब आरोपित से इस मामले में पूछताछ हुई तो उसने कस्टम अधिकारियों काे बताया कि उसने किसी मगरमच्छ की जान नहीं ली है और न ही शिकार किया है बल्कि उसने थाईलैंड से इसे खरीदा था. उसने यह भी बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि भारत में इस पर प्रतिबंध है.
और जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.