The Hindi Post
कपिल शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दिखाई देने वाले है। उनका शो I’m not done yet आने वाला है। यह भी एक कॉमेडी शो होगा। इसका एक क्लिप नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इस वीडियो में कपिल शर्मा बता रहे है कि उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ को कैसे प्रपोज किया था।
कपिल ऑडियंस से मुखातिब होकर कहते है, ”ये मेरी फेवरेट थी सब एक्टर्स में। हम साथ में थिएटर करते थे। तो मैं इसकी ड्यूटी लगा देता था बहुत सारी चीजों में। ये मुझे फोन करके बताती थी आज ये हुआ, ये हुआ। आज हमने इतनी रिहर्सल की। एक दिन इसने मुझे फोन किया, मैंने ऑफिसर्स चॉइस पी रखी थी। मैंने फोन उठाते ही पूछा- क्या तुम मुझसे प्यार करती हो? ये कांप गई, इसने पूछा- क्या? ये आदमी में हिम्मत कैसे आ गई? मैं शुक्र करता हूं भगवान का कि मैंने उस दिन मैंने ताड़ी नहीं पी रखी थी। सही में, अगर ताड़ी पी होती तो शायद मेरा सवाल की बदल जाता- गिन्नी तेरे पापा को ड्राइवर चाहिए?”
कपिल शर्मा ने गिन्नी से सवाल किया, ”मैं गिन्नी से एक बात पूछना चाहता हूं। गिन्नी मेरे शो पर कभी वैसे तो नहीं आई। गिन्नी आप बहुत अच्छे घर से हो, फाइनेंसियली भी बहुत अच्छे घर से हो। एक स्कूटर वाले लड़के से क्या सोचकर प्यार किया था तुमने?” इस पर गिन्नी ने भी बहुत मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, ”कुछ नहीं, मैंने सोचा कि पैसे वाले से तो सभी प्यार करते हैं. इस गरीब का भला ही कर दूं।”
इस पर वह बैठी ऑडियंस ठहाके लगा के हस पड़ी।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post