दुनिया की सबसे ‘प्रतिभाशाली’ AI साइंटिस्ट में से एक ने अपने बच्चे की गला दबाकर हत्या क्यों की?
बेंगलुरु | गोवा में चार साल के अपने बेटे के मर्डर के आरोप में 39 वर्षीय महिला पुलिस की गिरफ्त में है. उससे पूछताछ की जा रही है. जिस बात ने लोगों को सबसे ज्यादा हैरत में डाला है वो यह है कि एक मां कैसे अपने बच्चे की हत्या कर सकती है?
इस सनसनीखेज मामले की अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपी बेंगलुरु स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ 39 वर्षीय सूचना सेठ लंबे समय से इस अपराध को अंजाम देने की योजना बना रही थी.
वह बिल्कुल नहीं चाहती थी कि बेटा अपने पिता से मिल सके.
पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि सूचना सेठ कथित तौर पर अपने बेटे से नफरत करने लगी थी क्योंकि उसका चेहरा उसके अपने पिता से मिलता जुलता लगता था. उसे अपने बच्चे की शक्ल देखकर पति की याद आती थी.
पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी. सूचना ने चार साल के अपने बेटे को कफ सिरप इसलिए पिलाया था ताकि जब वो बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या करे तो वह उसका विरोध न कर पाए.
इस घटनाक्रम ने समाज में चिंता पैदा कर दी है. चिंता इस बात की कि मां कैसे अपने बच्चे की हत्या कर सकती है.
सूचना सेठ AI एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट थी. उसके पास 12 वर्षों से ज्यादा का अनुभव था.
बता दे कि अभी तक की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.
जब सूटकेस खोला जिसमें बच्चे (सूचना का बेटा) का शव था जब सूचना सेठ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. उसने शव को कपड़ों से ढक रखा था.
सूचना सेठ ने पुलिस को बताया था कि उसने बेटे को पिता से वीडियो कॉल पर बात करने से रोकने के लिए उसके चेहरे पर तकिया रखकर जोर से दबा दिया था ताकि वो बेहोश हो जाए और दोनों की बात न हो पाए. पर चार साल के बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई.
फिर सूचना ने दावा किया था कि उसने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का कोशिश की थी लेकिन वह असफल रही. उसने बताया कि इसके बाद वो समझ नहीं पा रही थी कि वो क्या करे. फिर वह बच्चे के शव को एक सूटकेस में दाल कर होटल से चेकआउट कर गई थी.
सूचना ने कबूल किया था कि वह नहीं चाहती थी कि उसका बेटा अपने पिता से बात करे.
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सूचना सेठ अपने पूर्व पति को बच्चे से मिलने नहीं देती थी जबकि कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि वह (सूचना) बच्चे को पिता से मिलने से नहीं रोक सकती थी. महिला के पूर्व पति का नाम वेंकटरमण है.
वेंकटरमण इंडोनेशिया के जकार्ता में एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करते है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)