CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोले विपक्षी नेता?

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस/IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार रात एक्साइज पॉलिसी मामले में गिरफ्तार कर लिया. अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने पर विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने Xअकाउंट पर लिखा, “अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे पर उनकी सोच को कैसे कैद करोगे. अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक सोच है और हम अपने नेता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.”

सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ”डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. इंडिया इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.”

वहीं आप नेता राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर कहा, “जिस व्यक्ति ने दिल्ली के लाखों बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा दी, दिल्ली के बड़े बुजुर्गों को बेहतरीन और मुफ्त इलाज दिया, लाखों परिवारों को मुफ्त बिजली दी, घर-घर तक पानी पहुंचाया और माताओं-बहनों के लिए मुफ्त में बस यात्रा की व्यवस्था की, उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है. अरविंद केजरीवाल एक शख्स का नाम नहीं है बल्कि एक विचार का नाम है और विचारधारा का नाम है. आप उनके शरीर को गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन उनके विचारों को नहीं. एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो लाखों केजरीवाल खड़े होंगे.”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”जो खुद हैं शिकस्त के खौफ में कैद ‘वो’ क्या करेंगे किसी और को कैद. भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आने वाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ्तारी तो बस बहाना है. यह गिरफ्तारी एक नई जन-क्रांति को जन्म देगी.”

इसके अलावा राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ”चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टारेगट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री को शोभा देता है, न उनकी सरकार को.”

उन्होंने आगे लिखा कि अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िए, उनका डटकर मुकाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए, यही लोकतंत्र होता है. मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के खिलाफ है.

देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गए हैं. तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ईडी, सीबीआई, आईटी का दिन रात दबाव है. एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिए गए हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है. ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है.

दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने सीएम केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता जताई है. उन्होंने अपने X पर लिखा, “देश में पहली बार एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल के पास जेड प्लस सुरक्षा कवच होता है. अब वो केंद्र सरकार की ईडी की कस्टडी में हैं. हमें उनके सुरक्षा की चिंता है.”

बता दें कि दिल्ली शराब नीति (एक्साइज पॉलिसी) मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम गुरुवार को केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी. केजरीवाल के आवास पर करीब दो घंटे की पूछताछ और तलाशी अभियान के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!