विनेश फोगाट ने लौटाया खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड, VIDEO
महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार वापस कर दिया है. उन्होंने 26 दिसंबर को पुरस्कारों को लौटाने का एलान किया था. जैसा उन्होंने कहा था बिल्कुल वैसा ही किया. शनिवार (30 दिसंबर) को विनेश ने प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर कर्तव्य पथ पर खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार को रख दिया जिसे बाद में पुलिस ने उठा लिया.
दरअसल, विनेश और उनके साथी प्रधानमंत्री कार्यालय जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने सब को रास्ते में ही रोक लिया. इसके बाद विनेश ने कर्तव्य पथ पर अपने पुरस्कारों को रख दिया.
पहलवान बजरंग पुनिया ने इसका वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “यह दिन किसी खिलाड़ी के जीवन में न आए. देश की महिला पहलवान सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं.”
यह दिन किसी खिलाड़ी के जीवन में न आए। देश की महिला पहलवान सबसे बुरे दौर से गुज़र रही हैं। #vineshphogat pic.twitter.com/bT3pQngUuI
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) December 30, 2023
बता दे कि भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव 21 दिसंबर को हुए थे. इसमें संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया था. संजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष (भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष) बृज भूषण शरण सिंह के करीबी है. इसके बाद साक्षी मलिक ने यह कहते हुए कुश्ती से संन्यास ले लिया था कि फिर से बृजभूषण जैसा ही चुना गया है तो क्या करें? इसके बाद बजरंग पुनिया ने पद्म श्री लौटा दिया था और अब विनेश ने अपने पुरस्कार वापस कर दिए है. पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह भी अपना पद्म श्री लौटाने की बात कह चुके हैं.
.