अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था ग्रामीण, SDM ने बना दिया मुर्गा, वीडियो हुआ वायरल

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स मुर्गा बना हुआ दिख रहा है. दरअसल, यह व्यक्ति मीरगंज तहसील के एसडीएम के ऑफिस में मुर्गा बना हुआ था.

बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोग श्मशान भूमि संबंधित मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे. लोगों की यह डिमांड थी कि शमशान भूमि न होने की वजह से अंतिम संस्कार करने में परेशानी होती है. मगर, एसडीएम उदित पवार ने गांव के व्यक्ति को मुर्गा बना दिया और उसका प्रार्थना पत्र फेंक दिया.

गांव के लोगों द्वारा दिए शिकायत पत्र में लिखा है कि गांव में कोई श्मशान घाट नहीं है. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने श्मशान घाट की जमीन को कब्रिस्तान के नाम पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में जिला प्रशासन श्मशान घाट के लिए जमीन की व्यवस्था करे. जब यह वीडियो वायरल हो गया तो हड़कंप मच गया.

DM बरेली ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में SDM उदित पवार की लापरवाही पाई गई और इसलिए उनको तत्काल मुख्यालय से सबंद्ध कर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि उदित पवार की जगह नए SDM को नियुक्त कर दिया गया है.

वहीं वायरल वीडियो को लेकर SDM उदित पवार ने कहा कि जो भी आरोप लगाया जा रहा है वो निराधार है. उन्होंने कहा कि वो आदमी खुद ही उनके कार्यालय में मुर्गा बन गया था. उन्होंने कहा कि कार्यालय में आए लोगों की उन्होंने शिकायत सुनी और निस्तारण करने के लिए लेखपाल को भी बोला. पवार ने आगे कहा, “जब यह व्यक्ति मुर्गा बना था तब किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और मौके से निकल गया.”

वहीं पीड़ित ग्रामीण पप्पू ने बताया, मैं श्मशान भूमि के बारे में पता करने वहां पहुंचा था. SDM साहब ने मुझे मुर्गा बना दिया. इस पर मैंने पूछा, मुर्गा क्यों बना रहे है तो अपशब्द कहने लगे. इस पर मैंने कहा कि मैं दो बार आपके पास आया हूं. मुझे न्याय नहीं मिला इसलिए तीसरी बार आया हूं. जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक मुर्गा बनने से नहीं हटूंगा. तो कहने लगे कि तुम नाटक करते हो. कागजों में कब्रितान दर्ज है, श्मशान भूमि नहीं. कोई न्याय नहीं मिलेगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!