पुनीत खुराना के सुसाइड से पहले का वीडियो सामने आया, पत्नी, सास और ससुर पर लगाए ये आरोप

Photo: Social Media

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के पुनीत खुराना सुसाइड केस में पुलिस की जांच जारी है. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, पुनीत का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को पुनीत ने सुसाइड करने से पहले रिकॉर्ड किया था. यह वीडियो 1:51 मिनट लंबा है.

वीडियो में पुनीत अपनी पत्नी और उसके परिजनों के बारे में बोलते हुए नजर आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो मौत से कुछ मिनट पहले का है. वीडियो में पुनीत खुराना कह रहे हैं कि तलाक की टर्म्स कंडीशन तय होने के बाद मेरे इन लॉस नई कंडीशन रखते हुए 10 लाख रुपये मांग कर रहे है जो अब मैं नहीं दे सकता और न ही अपने माता-पिता से मांग सकता हूं क्योंकि वो मेरे लिए पहले ही बहुत दे चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने पुनीत का फोन जब्त कर लिया है और फोन की जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी पत्नी या इन लॉस के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

वीडियो में पुनीत द्वारा कहा जा रहा है कि मेरा अंतिम कथन है कि मैं आत्महत्या करने वाला हूं क्योंकि मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं. हमने पहले ही कुछ शर्तों पर आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है. जाहिर है कि जब आपसी सहमति से तलाक की बात आती है तो हमने कोर्ट में कुछ शर्तों पर हस्ताक्षर किए हैं. हमें उन शर्तों को 180 दिनों की समयावधि के भीतर पूरा करना है. लेकिन मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझ पर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं जो मेरे दायरे से बाहर हैं. वे और 10 लाख रुपये मांग रहे हैं जिसे चुकाने की मेरी क्षमता नहीं है. मैं अपने माता-पिता से नहीं मांग सकता क्योंकि उन्होंने पहले ही पर्याप्त भुगतान कर दिया है.

हिंदी पोस्ट इस वीडियो की अपने स्तर पर पुष्टि नहीं करता है.

बता दे कि पुनीत खुराना की मौत के बाद उनके परिवार ने उसकी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने ही पुनीत को आत्महत्या के लिए उकसाया था.

पुनीत खुराना की बहन ने अपनी भाभी पर पुनीत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मृतक की बहन लीला ने बताया कि मेरे भाई की पत्नी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. वह बार-बार कहती थी कि सुसाइड क्यों नहीं कर लेते जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. मैं चाहती हूं कि मेरे भाई को इंसाफ मिले. पत्नी की प्रताड़ना के अलावा, भाई के ससुराल पक्ष के लोग भी उसको नुकसान पहुंचाने की धमकी देते थे. वह बहुत परेशान था.

पुनीत के परिजनों के अनुसार, आत्महत्या से पहले उसका फोन आया था. फोन पर उसने बताया कि वह बहुत परेशान है उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है. इस दौरान परिजनों ने उसे समझाया और सांत्वना दी कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. हम लोग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे, कोर्ट जाएंगे.

घर में फांसी लगाकर दी थी जान

दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें 31 दिसंबर 2024 की शाम 4.18 बजे आत्महत्या की सूचना मिली थी. सूचना मिले पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. उस दौरान पुनीत खुराना बिस्तर पर पड़े मिले थे. उनके गले पर निशान था जिससे आत्महत्या की आशंका जताई गई थी. पुलिस ने शव को कस्टडी में लेकर अस्पताल भेज दिया था. वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मृतक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि पुनीत का अपनी पत्नी से तलाक का मुकदमा भी चल रहा था. पुनीत की आठ साल पहले शादी हुई थी और दंपत्ति को कोई औलाद नहीं थी. इनके बीच अनबन होती रहती थी. पुनीत की पत्नी दो साल पिता के घर रहने चली गई थी. इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर दिया था. दोनों के बीच कारोबार में साझेदारी को लेकर भी विवाद चल रहा था.

IANS/Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!