हाथी ने उफनती गंगा में भी नहीं छोड़ा महावत का साथ, पार की नदी, वीडियो हुआ वायरल

0
934
वीडियो से लिया गया स्क्रीनग्रैब
The Hindi Post

हाजीपुर | बिहार के वैशाली जिले में एक हाथी का उफनती गंगा में तैर कर सकुशल बाहर निकल आने का वीडियो सामने आया है. हाथी के साथ उसका महावत भी था. महावत हाथी के पीठ पर बैठा होता है. गंगा उफना रही होती है. हाथी लगभग पूरा डूब जाता है पर हिम्मत नहीं हारता. वो अपने प्राणों के साथ-साथ अपने महावत के प्राणों को भी बचाता है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को महावत हाथी को लेकर राघोपुर क्षेत्र गया था. उसके बाद रुस्तमपुर घाट (गंगा नदी) से वह हाथी को लेकर वापस पटना के लिए लौट रहा था, तभी अचानक गंगा का पानी बढ़ गया. हाथी और उसका महावत दोनों गंगा में फंस गए. प्राणों पर संकट आ गया.

इसके बावजूद हाथी ने हिम्मत नहीं हारी और महावत को पीठ पर बैठाए सुरक्षित तैर कर निकल गया.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नदी के बीच में कई बार हाथी पानी में डूब गया, लेकिन उफनती गंगा में उसने महावत का साथ नहीं छोड़ा. हाथी महावत को अपनी पीठ पर बैठाए दूसरे किनारे तक पहुंच गया.

बताया जा रहा है कि हाथी करीब दो किलोमीटर तैरकर पटना की ओर रहुई घाट पर निकल आया था.

इस दौरान नाव से जा रहे कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि बारिश के मौसम में राज्य की नदियां उफान पर हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post