18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को मुफ्त में लगेगी कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज

0
642
सांकेतिक फोटो (हिंदी पोस्ट)
The Hindi Post

भारत सरकार ने कोविड-19 के विरुद्ध सुरक्षा देने वाले टीकों को लेकर एक बड़ा एलान किया है. सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच, 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड टीकों की मुफ्त प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) देने की घोषणा की हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत आजादी के 75 वर्ष मना रहा है. आजादी के इस अमृत काल के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से यह विशेष अभियान शुरू होगा और अगले 75 दिनों तक चलेगा. इस अभियान के तहत, सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड वैक्सीन की मुफ्त अतिरिक्त खुराक (प्रिकॉशन डोज) दी जाएगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post