CEIR सिस्टम हुआ लॉन्च, चोरी हुए या खोए मोबाइल को कर पाएंगे ट्रैक
नई दिल्ली | संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को संचार साथी पोर्टल (www.sancharsaathi.gov.in) लॉन्च किया. इस पोर्टल की मदद से लोग अपने खोए या चोरी हुए फोन को ट्रैक कर सकेंगे.
इस पोर्टल की मदद से यूजर्स अपने सिम कार्ड (SIM Card) के नंबर को भी एक्सेस कर सकते हैं. अगर कोई SIM कार्ड के ओनर की आईडी (ID) से सिम खरीदकर उसका इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो आप नंबर को ब्लॉक कर सकते है.
इस दौरान अपने संबोधन में वैष्णव ने कहा कि सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर/CEIR), नो योर मोबाइल कनेक्शन (Know Your Mobile Connection) और एएसटीआर (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड फेशियल रिकॉग्निशन पावर्ड सॉल्यूशन फॉर टेलीकॉम सिम सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन/Artificial Intelligence and Facial Recognition powered Solution for Telecom SIM Subscriber Verification) को लॉन्च किया गया है.
सीईआईआर (CEIR) चोरी/खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए है. आपके नाम पर कितने मोबाइल कनेक्शंस रजिस्टर्ड (पंजीकृत) है इसको जानने के लिए “अपने मोबाइल कनेक्शन को जानें (know mobile connections registered in your name)” सुविधा का लाभ उठाना होगा. वही एएसटीआर (ASTR) ऐसे ग्राहकों की पहचान करने में मदद करेगा जो धोकेबाजी करते है.
वैष्णव ने कहा कि मोबाइल फोन के दुरुपयोग से फर्जी केवाईसी (KYC), बैंकिंग धोखाधड़ी जैसी विभिन्न धोखाधड़ी हो सकती है.
उन्होंने कहा, “इस सब तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए इस पोर्टल को विकसित किया गया है. उपयोगकर्ता सुरक्षा (User Safety) भी दूरसंचार विधेयक के मसौदे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.”
मंत्री ने कहा, “संचार साथी पोर्टल का उपयोग करके 40 लाख से अधिक फर्जी कनेक्शनों की पहचान की गई है और 36 लाख से अधिक कनेक्शन अब तक बंद किए जा चुके हैं.”
आईएएनएस