साइकिल से गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बोले ‘ठीक हूं’

फोटो वाया आईएएनएस

The Hindi Post

वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) डेलावेयर (Delaware) में अपने समुद्र तट स्थित घर के पास अपनी साइकिल से उतरते समय गिर गए.

79 वर्षीय बाइडेन गिरने के बाद जब खड़े हुए तो बोले कि उनका पैर साइकिल के पेडल स्ट्रैप में फंस गया था. उन्होंने कहा कि वो ठीक है और उनको कोई चोट नहीं लगी है.

सीएनएन ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन गिरने के बाद ठीक हैं और उन्हें उपचार की जरूरत नहीं है।.

अधिकारी ने कहा, “जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा, उतरते समय उनका पैर पैडल पर फंस गया और अब वह ठीक हैं। किसी चिकित्सकीय उपचार की जरूरत नहीं है। राष्ट्रपति बाकी दिन अपने परिवार के साथ बिताने के लिए उत्सुक हैं।”

बाइडेन जब फस्र्ट लेडी जिल बाइडेन (First Lady Jill Biden) के साथ बाइक की सवारी कर रहे थे, उस समय जैसे ही उतरने के लिए रुके, वह लड़खड़ा गए।

आईएएनएस

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!