UP: कानपुर में टॉय ट्रेन से कटकर शिक्षिका की मौत, पूरे परिवार के साथ यहां आई थी घूमने
यूपी के कानपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां के चिड़ियाघर में एक महिला की टॉय ट्रेन से कट कर मौत हो गई है. महिला यहां अपने परिवार के साथ घूमने आई थी.
मृतका की बेटी अदिति ने मीडिया को बताया कि पूरा परिवार कानपुर जू घूमने आया था. उसने कहा कि वो तो ट्रेन में बैठ गई थी पर उसकी मम्मी नहीं बैठ पाई थी. उसने कहा कि मम्मी का सिर एक खम्बे में टकरा गया था जिसके कारण वो गिर गई. उसने बताया कि इस दौरान, ट्रेन चालक ने ट्रेन को आगे बढ़ा दिया.
अदिति ने कहा कि उसने ट्रेन को रुकवाने के लिए जोर-जोर से आवाज भी दी लेकिन ट्रेन चालक ने नहीं सुना और मम्मी ट्रेन के नीचे आ गई.
इस घटना में महिला बुरी तरह से घायल हो गई जिनको उपचार के लिए तुरंत नगर के लाला लाजपत राय अस्पताल लाया गया पर यहां उनका निधन हो गया. यह घटना कानपुर में नवाबगंज थाना अंतर्गत हुई है.
मृतक महिला का नाम अंजू शर्मा है. वो कानपुर के बंगाली कॉलोनी, रामादेवी की रहने वाली थी. वो पेशे से एक शिक्षिका थी. इस घटना से कानपुर जू में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, महिला के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया है.
कानपुर जू प्रशासन का घटना को लेकर बयान –
आज दिनांक 26-11-2022 को श्रीमती अंजू शर्मा पत्नी श्री सुबोध शर्मा निवासी- 159 सफीपुर द्वितीय, बंगाली कालोनी रामादेवी कानपुर नगर अपने परिवार (पति व बेटी) के साथ कानपुर प्राणि उद्यान भ्रमण करने आये थे. दोपहर समय लगभग 03:10 पर कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर में संचालित बाल-रेल मुख्य स्टेशन पर वह लोग बाल रेल से भ्रमण करने हेतु बाल रेल मुख्य स्टेशन पर पहुंचे जब बाल रेल मुख्य स्टेशन से चलने लगी थी, उसी समय उनके द्वारा चलती बाल रेल पर चढ़ने का प्रयास किया गया जिस पर वहां पर तैनात स्टाफ द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु तब तक बाल रेल पर इनके पति एवं बेटी चढ़ गये लेकिन श्रीमती अंजू शर्मा असंतुलित होकर प्लेटफार्म पर लगे खम्भे से टकराकर गिरते हुए बाल रेन की बोगी के नीचे चपेट में आ गयी तथा गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसके उपरान्त तुरन्त मौके पर उपस्थित कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर के कर्मियों द्वारा बोगी को पलटकर उन्हें निकाला गया. तदोपरान्त उन्हें प्राणि उद्यान के राजकीय वाहन द्वारा उनके परिवारजनों के साथ प्राथमिक उपचार हेतु कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर के सामने आनन्द हास्पिटल ले जाया गया जहां पर उपस्थित हास्पिटल स्टाफ द्वारा उन्हें हैलट हास्पिटल ले जाने हेतु सलाह दी गयी. अतः तुरन्त उनको उपचार हेतु हैलट हास्पिटल कानपुर ले जाया गया हैलट हास्पिटल में चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क