श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने जिस युवती को ‘डेट’ किया उस तक पहुंची पुलिस

0
363
फाइल फोटो
The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस उस युवती से संपर्क करने में सफल हो गई है जिसको आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद ‘डेट’ दिया था.

सूत्रों के मुताबिक, यह महिला पेशे से एक मनोवैज्ञानिक है. इससे भी आफताब की मुलाकात मोबाइल डेटिंग एप्लिकेशन ‘बंबल’ के जरिए हुई. ‘बंबल’ के माध्यम से ही आफताब पहली बार श्रद्धा से मिला था.

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने बंबल के अमेरिकी मुख्यालय को पत्र लिखकर आफताब की प्रोफाइल का ब्योरा मांगा था.

इस बीच, विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने शनिवार को कहा कि उन्हें इस मामले में डीएनए जांच रिपोर्ट अभी मिलना बाकी है.

इससे पहले, फोरेंसिक टीमों को छतरपुर में आफताब के किराए के फ्लैट के बाथरूम में खून के धब्बे मिले थे.

सूत्रों ने कहा, “टाइलों के बीच खून के धब्बे पाए गए थे. वह (आफताब) पहले ही कबूल कर चुका है कि उसने बाथरूम में शावर के नीचे रख कर श्रद्धा के शव को काटा था. रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.”

इससे पहले किचन में भी खून के धब्बे मिले थे.

आफताब को दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

उसे अंबेडकर अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया. इस अस्पताल में आफताब को उसकी मेडिकल जांच के लिए लाया गया था.

सूत्रों के मुताबिक, आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार को होने की संभावना है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post