बॉयफ्रेंड से मिलने साइकिल से यूपी से गुजरात जा रही थी युवती, पुलिस ने पकड़ा

0
502
सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)
The Hindi Post

बलिया (उत्तर प्रदेश) | एक 24 वर्षीय महिला की फेसबुक पर सूरत (गुजरात) के रहने वाले युवक से दोस्ती हो गई. महिला ने युवक को बलिया आने को कहा पर लड़के ने असमर्थता जता दी. उसने कहा कि वो काम में व्यस्त है और बलिया नहीं आ सकता. ऐसे हालात में अपने दोस्त से मिलने और उससे शादी करने के लिए, युवती साइकिल से सूरत के लिए निकल पड़ी.

रास्ते में उसके फोन की बैटरी डिस्चार्ज हो गई. लड़की ने स्थानीय व्यापारियों से मदद मांगी. फोन चार्ज करवाया. इस दौरान, उसने व्यापारियों को बताया कि वो परीक्षा देने प्रयागराज जा रही है. पर व्यापारियों को उसके व्यवहार पर शक हुआ और उन्होंने उसके बैग की तलाशी ली. वो यह देखकर हैरान रह गए कि लड़की के बैग में दुल्हन की कपड़े और कुछ गहने थे.

व्यापारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जिन्होंने उसके माता-पिता से संपर्क किया और उन्हें मौके पर बुलाया.

मौके पर पहुंचे उसके माता-पिता ने दावा किया कि वह मानसिक रूप से थोड़ी अस्थिर है, तो पुलिस ने महिला को उसके परिवार को सौंप दिया.

थाना अधिकारी बांसडीह रोड राज कपूर सिंह ने बताया, “जब पुलिस ने युवती से पूछताछ शुरू की, तो उसने शुरू में यह कहकर उन्हें गुमराह करने की कोशिश की कि वह किसी परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रही है. लेकिन जब पुलिस ने उससे पूछताछ जारी रखी, तो उसने कबूल किया कि वह वह अपने प्रेमी से मिलने सूरत जाने के लिए घर से निकली थी”.

उसने पुलिस को बताया कि वह फेसबुक के जरिए सूरत के एक युवक के संपर्क में आई थी.

पुलिस ने कहा कि बातचीत के एक लंबे दौर के बाद उसने युवक से मिलने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन सूरत के व्यक्ति ने अपने काम में व्यस्तताओं के कारण बलिया आने में असमर्थता जता दी.

17 जनवरी को युवती ने घर से सूरत जाने का फैसला कर लिया. वो अपने साथ, दुल्हन वाले कपड़े और कुछ गहने बैग में रख कर, साइकिल से सूरत के लिए निकल पड़ी. उसने घर छोड़ते समय अपने माता-पिता को नहीं बताया. परेशान माता-पिता उसकी तलाश करने लगे.

अब जब पुलिस को लड़की का पता चल गया तो उन्होंने उसको उसके माता-पिता को सौंप दिया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post