यूपी: सड़क पर लड़ते युवकों को कार ने उड़ाया, टक्कर लगने के बाद भी मारपीट जारी रही, वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। यह छात्र बीच सड़क मारपीट कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग इस घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहे थे। तभी अचानक एक होंडा सिटी कार तेजी से वहां आई और मारपीट कर रहे दो छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी तेज थी कि एक युवक हवा में उछल गया। गिरने के बाद वो जैसे ही खड़ा हुआ, दूसरे गुट के लड़के ने उसे पकड़ लिया और मारने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना गाजियाबाद के मसूरी इलाके की है।
ऐसा बताया जा रहा है कि यह छात्र पास ही के किसी प्राइवेट कॉलेज में पढ़ते है। किसी बात को लेकर इनमें झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि यह मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट, सड़क पर होने लगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि होंडा सिटी कार चलाने वाला कितनी जोरदार टक्कर मारता है।
Speeding Car crashes into youths fighting in #Ghaziabad, #UttarPradesh. However, the brawl continues despite the accident; case registered. #Viral #viraltwitter #ViralNews #ViralVideos #UttarPradesh #India pic.twitter.com/pjZyFjPsFG
— Anjali Choudhury (@AnjaliC16408461) September 22, 2022