यूपी में कोरोना से अब तक 1456 मौतें, 3578 संक्रमित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में सोमवार को 3578 नए मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 26204 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए मरीजों की संख्या 42,833 हो गई है, जबकि अब तक 1456 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में रविवार को अब तक के सर्वाधिक 106962 नमूनों की जांच की गई। अब तक किसी भी प्रदेश में एक दिन में इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं। इस तरह अब तक 19 लाख 41 हजार 259 टेस्टिंग हो चुकी हैं। एक दिन में हुईं 1 लाख 6 हजार 962 टेस्टिंग के तहत बड़ी संख्या में एंटीजेन टेस्ट किए गए। इसके साथ ही आरटीपीसीआर और ट्रनेट मशीन से टेस्टिंग की गई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने दो दिन पहले 27 जुलाई तक प्रतिदिन एक लाख टेस्टिंग करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को दिया था। स्वास्थ्य विभाग का अब प्रयास रहेगा कि इससे ज्यादा टेस्टिंग की जाए।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अंतर्गत 1,91,899 सर्विलांस टीम द्वारा 1,38,07,273 घरों के 7,73,00,206 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। कुल 3,738 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने कहा कि हर जनपद में स्टैटिक बूथ बनाए गए हैं, जहां पर लोग अपनी जांच करा सकते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, गमछा या दुपट्टा का प्रयोग करते हुए अपने मुंह व नाक को अवश्य ढकें और दो गज की दूरी बनाए रखें।
उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश में पॉजिटिविटी की दर बहुत कम है। यूपी में लगभग 4 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर है।
आईएएनएस