यूपी पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में किया ढेर, दर्ज थे 35 मुकदमें

Police IANS (1) (1)

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

यूपी का सुल्तानपुर जिला शुक्रवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. यहां एक नामी बदमाश जिसकी पहचान विनोद उपाध्याय के रूप में हुई उसको गोली लगी थी. दरअसल, विनोद की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें विनोद को गोली लग गई. उसको तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विनोद एक लाख का इनामी बदमाश था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस पर अलग-अलग जिलों में 35 मुकदमें दर्ज थे. इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी के मुकदमें शामिल है. यह मामले गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर और लखनऊ में दर्ज है.

विनोद उपाध्याय (फाइल फोटो)
विनोद उपाध्याय (फाइल फोटो)

पुलिस को विनोद की लंबे समय से तलाश थी. गोरखपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रूपए का इनाम भी रखा था. पर वो पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. आज जब उसका सामना पुलिस से हुआ तो उसे गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दे कि प्रदेश के बड़े माफियाओं में विनोद उपाध्याय का नाम शामिल था. पुलिस अब अन्य विधिक कार्यवाही में जुटी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद उपाध्याय अयोध्या का रहने वाला था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!