यूपी: सांप ने शख्स को डसा तो गुस्से में शख्स सांप को ही खा गया

सांकेतिक तस्वीर
बांदा (उत्तर प्रदेश) | उत्तर प्रदेश के बांदा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने जहरीले सांप को टुकड़ों में काटकर उसे निगल लिया. घटना बांदा जिले के कामस थाना क्षेत्र के सियोहाट गांव की है. इस शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है.
जानकारी के मुताबिक, 49 वर्षीय मतबादल सिंह अपने गांव में खेत से लौट रहे थे कि तभी एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया.

मतबादल सिह ने चिकित्सा सहायता के लिए दौड़ने के बजाय सांप को टुकड़ों में काटा और उसे निगल लिया.
जब वह घर पहुंचे तो परिवार के सदस्यों ने उनके कपड़ों पर लगे खून के धब्बे को लेकर सवाल-जवाब किया.
परिजनों को जब पूरी घटना के बारे में पता चला तो वह हक्के-बक्के रह गए. वह मतबादल सिह को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भी पढ़े – यूपी: महिला ने कहा – पति नपुंसक है, गुमराह करके कराई गई शादी, पति समेत सात पर केस दर्ज
आईएएनएस