गर्मी से बचने के लिए शख्स ने सिर पर लगाया सौर ऊर्जा से चलने वाला पंखा, वीडियो हुआ वायरल

0
339
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

लखीमपुर | उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक फूल विक्रेता ने गर्मी को दूर भगाने के लिए नया ‘आविष्कार’ कर डाला है. उन्होंने एक नए हेलमेट का अविष्कार करा है जिसमें सौर ऊर्जा से चलने वाला एक छोटा पंखा लगा है.

इस शख्स का नाम लल्लूराम है और वो 70 साल के है. वो फूल विक्रेता है. फूल बीच कर जीवन यापन करते है. उन्होंने हेलमेट पर एक छोटा सौर पैनल और एक पंखा लगाया है, जिसे वह फूल बेचने के लिए बाहर जाते समय पहनते है.

लल्लूराम ने कहा कि उन्होंने कई लोगों से सामान उधार लेकर यह अनोखा हेलमेट बनाया है.

उन्होंने कहा, “मैं बीमार पड़ गया था और सामान नहीं खरीद पाता था. मुझे किसी से सोलर पैनल मिला, फिर दूसरे से छोटा पंखा और तीसरे दोस्त से हेलमेट.”

उन्होंने कहा कि छोटा पंखा उन्हें गर्मी से काफी राहत देता है.

लल्लूराम रोजाना घर-घर जाकर फूलों की माला ग्राहकों को बेचते हैं. इससे उनकी जो कमाई होती है उससे वो अपना घर चलाते है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
इनपुट्स: आईएएनएस


The Hindi Post