नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

0
1092
फाइल फोटो
The Hindi Post

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार (21 सितंबर) को निधन (September 21) हो गया. राजू 58 साल के थे.

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त की सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती कराया गया था.

जिम (Gym) में वर्कआउट करते समय राजू अचानक गिर गए थे और बेहोश हो गए थे. वो ट्रेडमिल पर भाग रहे थे जब वो गिर गए थे. इसके बाद उनको दिल्ली के AIIMS ले जाया गया था.

विज्ञापन
विज्ञापन

10 अगस्त से राजू अस्पताल में ही भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था. वो जबसे अस्पताल में भर्ती हुए थे तब से आईसीयू में वेंटीलेटर पर थे.

उनके होश में आने की प्रतीक्षा हो रही थी. हार्ट अटैक पड़ने के बाद वो बेहोश हो गए थे और फिर उन्हें कभी होश नहीं आया.

राजू श्रीवास्तव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे. उन्होंने कई फिल्मों और शोज में काम किया था. राजू श्रीवास्तव एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ-साथ नेता भी थे. वे भाजपा से जुड़े थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post