UP: 1.25 लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, लोगों में बन चुका था भय का पर्याय

0
858
The Hindi Post

UP STF के साथ एनकाउंटर के दौरान इनामी बदमाश राशिद कालिया मारा गया है. उस पर 1.25 लाख रुपये का इनाम था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी के झांसी में राशिद मारा गया. यह एनकाउंटर शनिवार सुबह हुआ.

राशिद पर कानपुर कमिश्नरेट के थानों में हत्या, लूट, डकैती के दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. UP STF काफी लंबे समय से इस चर्चित बदमाश के पीछे लगी हुई थी और उसकी तलाश कर रही थी.

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, राशिद कालिया, पिंटू सेंगर हत्याकांड का आरोपी था.

 

 


The Hindi Post