उप्र : ज्यादा शराब देने से मना करने पर दोस्तों ने की दूल्हे की हत्या

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

अलीगढ़ (उप्र) | उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना में दूल्हे के दोस्तों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसने शादी के बाद के सेलिब्रेशन में उन्हें ज्यादा शराब देने से मना कर दिया था। घटना मंगलवार को पालीमुकीमपुर गांव में हुई।

यहां 28 वर्षीय बबलू अपनी शादी के बाद दोस्तों से मिलने गया। उसके दोस्त पहले से ही नशे में थे और उन्होंने उनसे और अधिक शराब मांगी। तब बबलू ने शराब की व्यवस्था करने में असमर्थता जताई। इसके बाद बहस हुई और दोस्तों में से एक ने गुस्से में उसे चाकू मार दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मुख्य आरोपी राम खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सर्किल अधिकारी नरेश सिंह ने कहा कि 5 अन्य आरोपी फरार हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!