यूपी: विग पहने दूल्हे को देख दुल्हन ने किया शादी से इंकार

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

इटावा | एक दुल्हन ने शादी के दिन दूल्हे को विग पहने देखकर उससे शादी करने से इनकार कर दिया। घटना बुधवार रात इटावा जिले के भरथना इलाके की है।

दूल्हे अजय कुमार को बिना शादी किए घर लौटना पड़ा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयमाला समारोह चल रहा था, दुल्हन ने देखा कि अजय बार-बार अपने सेहरे को सही कर रहा था।

किसी ने दुल्हन को बताया कि दूल्हा गंजा है और सिर पर विग लगाए हुए है। दुल्हन बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़ी।

बाद में जब उसे होश आया तो उसने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया।

उसके परिवार से कोई भी उसे मना नहीं सका और बारात अंत में दुल्हन के बिना लौट आई।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!