पूर्व IPS अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का निधन, राम मंदिर ट्रस्ट के थे सदस्य

आचार्य किशोर कुणाल (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

पटना | पटना के महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल का निधन हो गया है. वह 74 वर्ष के थे. उन्होंने महावीर वात्सल्य अस्पताल में अंतिम सांस ली.

जानकारी के अनुसार, आचार्य किशोर कुणाल का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ. हार्ट अटैक के बाद उन्हें तुरंत पटना के महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया.

किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर न्यास के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके निधन से समाज और धार्मिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल ने सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया था. वह बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर न्यास के सचिव के रूप में कार्यरत थे. उनकी सेवा और योगदान से समाज में महत्वपूर्ण बदलाव आया.

किशोर कुणाल के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सामाजिक और धार्मिक कार्यों से जुड़ा हुआ था. वह अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक थे और बाबरी मस्जिद विवाद में मध्यस्थ की भूमिका भी निभाई थी.

किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज गांव में हुई थी. इसके बाद उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से इतिहास और संस्कृत का अध्ययन किया था और 1970 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी. उन्होंने 1983 में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की थी. इसके बाद वह पुलिस सेवा से जुड़ गए थे और उन्होंने तमाम बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दी थी.

पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के समधि भी थे. अशोक चौधरी की बेटी शांभवी की शादी किशोर कुणाल के बेटे से हुई थी.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!