अजरबैजान प्लेन क्रैश के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मांगी माफी, बोले……
मॉस्को | रूसी हवाई क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी. उन्होंने विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की.
रूसी समाचार एजेंसी TASS ने शनिवार को रिपोर्ट किया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस बात के लिए खेद व्यक्त किया कि यह दुखद घटना रूस के हवाई क्षेत्र में हुई और उन्होंने विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी और सच्ची संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
रूस और यूक्रेन द्वारा विमान दुर्घटना के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराने के एक दिन बाद राष्ट्रपति पुतिन ने माफी मांगी है.
इस बीच यूक्रेन ने रूस की संलिप्तता का दावा करते हुए कहा, “अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसके लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.”
आपको बता दे कि अजरबैजान एयरलाइन्स का विमान कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान ने रूस से उड़ान भरी थी. इस घटना में कम से कम 38 लोग मारे गए थे जबकि 29 बच गए थे.
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया था कि विमान में 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्यों सहित कुल 67 लोग सवार थे.
Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk