UP: एमिटी यूनिवर्सिटी के लापता छात्र का शव नाले में मिला, हाथ में पकड़ा हुआ था मोबाइल फोन

शव निकालती NDRF की टीम

The Hindi Post

ग्रेटर नोएडा | 19 दिसंबर से लापता छात्र का शव ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के एक नाले में मिला है.

छात्र का बैग नाले में तैरता मिला. इसके तुरंत बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला कर उसका शव नाले से बरामद किया. छात्र के हाथ में उसका फोन भी था.

गौर यमुना सिटी निवासी व हाईकोर्ट के वकील का बेटा दीपराज लापता चल रहा था. दीपराज 19 दिसंबर को कॉलेज गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. गौर यमुना सिटी में रहने वाले राजबहादुर सिंह दिल्ली हाई कोर्ट में वकील हैं. इनका 18 वर्षीय पुत्र दीपराज एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र था.

परिजनों के मुताबिक, रोजाना की तरह दीपराज सोमवार की सुबह भी अपने कॉलेज जाने के लिए घर से निकला. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसको फोन किया लेकिन फोन स्विच ऑफ बता रहा था. पिता राज बहादुर सिंह ने बताया कि दीपराज के दोस्तों से भी पूछताछ की गई उन्होंने भी कुछ नहीं कहा. सोमवार रात ही रबूपुरा कोतवाली पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस छानबीन में जुटी थी.

इसी दौरान मंगलवार शाम को छात्र का बैग सोसाइटी के पास ही स्थित एक नाले में तैरता मिला. इस पर पुलिस ने छात्र के नाले में डूबने की आशंका जताई. एनडीआरएफ टीम व गोताखोरों की मदद से घंटों तक नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पम्पसेटों की मदद से नाले के पानी को खींचा गया तब जाकर शव को बाहर निकाला जा सका.

मंगलवार देर रात छात्र दीपराज का शव बरामद किया गया. छात्र का मोबाइल फोन भी उसके हाथ में था. आशंका जताई जा रही है कि कॉलेज से लौटने के दौरान घर जाते समय छात्र का पैर फिसलने से नाले में जा गिरा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

इस बारे में रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा. फिलहाल लोगों से पूछताछ की जा रही है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!