उत्तर प्रदेश 5 करोड़ कोविड परीक्षण करने वाला पहला राज्य बना

0
399
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, “अब तक कुल 5 करोड़ 32 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में सिर्फ 1500 पॉजिटिव केस मिले। अब रिकवरी दर भी 97.1 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 28,000 हो गई है।”

मंगलवार को राज्य ने 24 घंटे में 3,31,511 लाख टेस्ट किए।

अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने यह भी बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले यूपी सरकार की ओर से बच्चों के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।

जिन अभिभावकों के बच्चे 12 साल से कम उम्र के हैं, उनके टीकाकरण के लिए यूपी के टीकाकरण केंद्रों पर अलग से व्यवस्था की गई है और हर जिले में ऐसे कम से कम दो केंद्र बनाए गए हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post