सोनिया गांधी के बयान पर राष्ट्रपति भवन ने दी प्रतिक्रिया….

File Photo: PIB

The Hindi Post

बजट 2025-26 पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी की टिप्पणी पर सियासी बवाल मच गया है. इसे लेकर अब राष्ट्रपति भवन की ओर से नाराजगी जताई गई है. राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार (31 जनवरी 2025) को जारी बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं की टिप्पणियों से इस शीर्ष पद की गरिमा को ठेस पहुंची है.”

राष्ट्रपति भवन ने बयान में कहा, “संसद में माननीय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं ने ऐसी टिप्पणियां की हैं, जिनसे स्पष्ट रूप से उच्च पद की गरिमा को ठेस पहुंची है और इसलिए ये अस्वीकार्य हैं. इन नेताओं ने कहा है कि अंत में (अभिभाषण के) राष्ट्रपति बहुत थक गई थीं और वे मुश्किल से बोल पा रही थीं.”

राष्ट्रपति भवन ने इस टिप्पणी को “सत्य से परे” बताया और कहा, “राष्ट्रपति किसी भी समय थकी हुई नहीं थीं. असल में, उनका मानना ​​है कि हाशिए पर पड़े समुदायों, महिलाओं और किसानों के लिए बोलना, जैसा कि वह अपने संबोधन के दौरान कर रही थीं, कभी भी थकाऊ नहीं हो सकता. राष्ट्रपति कार्यालय का मानना ​​है कि ऐसा हो सकता है कि इन नेताओं ने हिंदी जैसी भारतीय भाषाओं के मुहावरे और प्रवचन से खुद को परिचित नहीं किया है और इस तरह गलत धारणा बनाई है. किसी भी मामले में, ऐसी टिप्पणियां दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से टालने योग्य हैं.”


The Hindi Post
error: Content is protected !!