अस्पताल में भर्ती सजायाफ्ता कैदी लड़की के साथ मना रहा था रंगरलियां, पहुंच गई पुलिस
हाजीपुर | बिहार से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यह खबर भाजपा को नितीश सरकार को घेरने का मौका देगी.
मामला यह है कि वैशाली जिले के हाजीपुर सदर अस्पताल में कैदी वार्ड में लड़की के साथ रंगरलियां मना रहा था. इस दौरान पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंच गई. अब पुलिस महकमा हैरत में है.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार की रात सजायाफ्ता कैदी इलाज के नाम पर अस्पताल में भर्ती होकर रंगरलियां मना रहा था. इस मामले का खुलासा बुधवार देर रात तब हुआ जब करताहा थाना पुलिस एक मामले की जांच के क्रम में एक मोबाइल के लोकेशन के आधार पर कैदी वार्ड में पहुंची. कैदी वार्ड की स्थिति देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई.
वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि कैदी वार्ड में भर्ती एक सजायाफ्ता कैदी एक लड़की के साथ पाया गया. दोनों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, कैदी के साथ पकड़ी गई लड़की किसी दूसरे राज्य की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में पूछताछ की जा रही है तथा अन्य लोगों की संलिप्तता भी खंगाली जा रही है.
आईएएनएस