One Day में भी सबसे तेज गेंद करने वाले भारतीय बने उमरान मलिक
उमरान मालिक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय बन गए हैं. 23 वर्षीय मालिक ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल कर रिकॉर्ड बना दिया.
उन्होंने 156 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से यह गेंद अपने दूसरे ओवर में फेंकी.
मलिक T20I में सबसे तेज – 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से गेंद डाल चुके हैं. आईपीएल में भी उनके नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का भारतीय रिकॉर्ड है.
BCCI के अनुसार, श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में उमरान ने जो 155 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकी थी, वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा की गई सबसे तेज गेंद थी. और अब एक दिवसीय मैच में 156 की स्पीड हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क