यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूरोपीय संघ के नेताओं को दी चेतावनी, कहा- ‘यह आखिरी बार हो सकता है जब आप मुझे जिंदा देखेंगे’

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार रात एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल में अपने यूरोपीय समकक्षों के लिए एक अशुभ चेतावनी दी। स्काई न्यूज ने यह जानकारी दी।

इजराइल की वाला न्यूज (Israel’s Walla News) के एक पत्रकार के अनुसार, जेलेंस्की ने अन्य नेताओं से कहा, “यह आखिरी बार हो सकता है, जब आप मुझे जीवित देख रहे हों।”

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर रूस यूक्रेन की राजधानी पर कब्जा करता है, तो वह जेलेंस्की को मारना चाहता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि रूस यूक्रेन में कठपुतली सरकार स्थापित करने की योजना बना रहा है, अगर वह कीव पर सफलतापूर्वक कब्जा कर लेता है, तो।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन में विशिष्ट यूक्रेनी अधिकारियों को पकड़ने या मारने के लिए चेचन विशेष बलों के एक दस्ते को यूक्रेन में तैनात किया गया है।

डेली मेल ने मॉस्को के एक टेलीग्राम चैनल जो रुसी सुरक्षा प्रतिष्ठान के साथ संपर्क में हैं के हवाले से रिपोर्ट किया कि प्रत्येक सैनिक (चेचन विशेष बलों) को कथित तौर पर यूक्रेनी अधिकारियों की तस्वीरें और पूरा विवरण दिया गया हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सूची रूसी जांच समिति द्वारा उन सुरक्षा अधिकारियों की है जिन्होंने ‘क्राइम’ किया हैं ।

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि वह अपने देश की राजधानी में रूसी हत्यारों के लिए ‘टारगेट नंबर 1’ हैं, जबकि उनका परिवार पुतिन के हमलावरों के लिए ‘नंबर दो लक्ष्य’ है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!