मुंबई में हुए आतंकी हमले की तारीख और उदयपुर हत्याकांड के आरोपी की बाइक का नंबर एक ही है, पुलिस कर रही जांच
उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या मामले में जांच जारी है. अब इसमें यह खुलासा हुआ है कि कन्हैया लाल के हत्या आरोपी रियाज अंसारी अत्तारी की मोटरसाइकिल का एक खास नंबर है.
रियाज अंसारी और गौस मोहम्मद द्वारा हत्या करने के बाद भागने में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल का नंबर RJ 27 AS 2611 है.
सूत्रों ने कहा कि रियाज की बाइक का यह नंबर उसके द्वारा मुंबई में हुए आतंकी हमलों की याद बनाए रखने के मकसद से खास तौर पर लिया गया था. मुंबई में 26 नवंबर, 2008 (26/11) को बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था.
पुलिस अब इस मामले में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आरोपी ने इस खास नंबर को कैसे हासिल किया था. ऐसा बताया जा रहा है कि इस खास नंबर को लेने के लिए आरोपी रियाज ने अतिरिक्त 5,000 रुपए खर्च किए थे. पुलिस यह भी जानकारी हासिल करना चाहती है कि रियाज ने यह नंबर ही क्यों लिया था.
पुलिस के अनुसार, कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद (29 जून को), रियाज और गौस मोहम्मद इसी मोटरसाइकिल से भाग निकले थे। हत्या के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने भीमा शहर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उनके पास से यह मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)