सोसाइटी में अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर को पड़ोसियों ने जमकर पीटा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

डॉ रश्मि शर्मा का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा से मारपीट की खबर सामने आई है. यहां के जलवायु विहार सोसाइटी में अवैध निर्माण का विरोध करने पर एक महिला डॉक्टर की पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी. उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए झगड़े में नामजद दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मामले में थाना बीटा -2 पुलिस ने झगड़े में नामजद दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जिनका नाम पूजा और प्रियंका है. डॉ रश्मि शर्मा की कंप्लेंट पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

दरअसल डॉ रश्मि शर्मा ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार के मकान नंबर 267 में रहती हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में तैनात हैं. रश्मि के पति एस एम शर्मा वायु सेना से रिटायर होने के बाद सैनिक स्कूल में डायरेक्टर के पोस्ट पर दूसरे राज्य में तैनात हैं. यहाँ पर वह अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ रहती है. उनके फ्लैट के ऊपर रहने वाले उनके पड़ोसी अरुण कुमार और उनके परिवार की महिलाओं ने डॉक्टर रशिम को बुरी तरह पीटा. उन्हें सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. रश्मि का कहना है उनके पड़ोसी अरुण कुमार ने न सिर्फ उनके साथ बदसलूकी की बल्कि मारपीट भी की. इसके बाद अपने परिवार की महिलाओं को बुलाकर भी उन्हें बुरी तरह गिरा गिरा कर मारा.

सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉ रश्मि शर्मा नीचे गिरी हुई हैं और कई लोग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. जब उनके माता-पिता बचाने आते है तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई और मारपीट की जाती है. उनके फ्लैट के ऊपर अरुण कुमार का फ्लैट है जो डॉक्टर रशिम के अनुसार, लगातार अवैध निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका वो विरोध कर रही है. इसकी शिकायत आरडब्ल्यूए से भी गई और आरडब्ल्यूए ने अरुण कुमार के निर्माण पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद दबंगई दिखाते हुए वे निर्माण कर रहे थे.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!