बिहार: दो महिला सिंघम की जाबांजी, बैंक लूटने से बचाया

0
1114
Photo: IANS
The Hindi Post

बिहार में जहां रोज लूट और हत्या की खबरें सुनने को मिल रही थी, वहीं अब यहां के वैशाली जिले से सुकून और पुलिस की जांबाजी की खबर सामने आई है.

यहां दो जाबांज महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी हिम्मत का उदाहरण पेश कर एक बैंक को लूटने से बचा लिया. वैशाली के पुलिस अधीक्षक अब इन दोनों महिला पुलिसकर्मियों की जांबाजी से खुश होकर उन्हें पुरस्कृत करेंगे.

पुलिस के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के सेन्दुआरी चौक स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बुधवार को महिला कांस्टेबल शांति कुमारी और जूही कुमारी अपनी ड्यूटी पर तैनात थी. बैंक में सारे काम सामान्य रूप से चल रहे थे. इसी बीच, चार बाइक पर सवार होकर चार बदमाश बैंक पहुंचे. इनमें से मास्क लगाए दो बदमाश बैंक के अंदर जाने लगे.

इस पर सुरक्षा में तैनात सिपाहियों ने उन्हें मास्क उतारने और पासबुक दिखाने को कहा. सिपाहियों की इस मांग पर बदमाश भड़क गए और पिस्तौल निकालकर तान दी. महिला सिपाही भी अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए उनसे भिड़ गई. बदमाशों ने इन महिला पुलिसकर्मियों से उनके हथियार भी छीनने की कोशिश की. इस छीनाझपटी में महिला सिपाहियों को हल्की चोट भी आई.

दोनों महिला सिपाही जब फायरिंग की पोजिशन में आई, तो बदमाश भाग खड़े हुए. इस दौरान बदमाश अपनी मोटर साइकिल भी छोड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली के पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जांबाज महिला सिपाहियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post