दर्दनाक हादसा: झोपड़ी में आग लगने से चार बच्चियों की जिंदा जलकर मौत

सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

बरेली | बरेली जिले (उत्तर प्रदेश) के फरीदपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के बिलसंडी गांव में एक मकान में आग लग गई. इसमें चार बच्चों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरीदपुर स्थित नवादा बिलसंडी स्थित एक पक्के मकान के उपर छप्पर पड़ा था. इसमें आग लग जाने से चार बच्चों की मौत हो गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि खेल-खेल में आग लग गई. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर तुरंत पहुंचे. उन्होंने बॉल्टियों में पानी भरकर किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक चारों बच्चे बुरी तरह जल चुके थे.

पता चला कि हादसे में रामदास के बेटे अमिताभ की दो वर्षीय बेटी मानवी, भाई अर्जुन की पांच वर्षीय पुत्री नैना, भाई भीम की पांच वर्षीय पुत्री प्रियांशी की जलकर मृत्यु हुई है. अमिताभ की छह वर्षीय पुत्री नीतू की भी मौत हो गई है.

जानकारी मिलते ही डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान फोर्स के साथ गांव पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!