आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, पांच लोगों की मौत, 20 घायल
फिरोजाबाद | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 अन्य घायल हो गए है. घटना फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में माइलस्टोन 49 पर घटी. दरअसल, मथुरा से लखनऊ आ रही एक टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई है. जिसके चलते पांच लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है.
बस में सवार सभी लोग मुंडन संस्कार के बाद घर लौट रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के कारण कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शिकोहाबाद जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. बताया जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई थी जिसके चलते उसका बस से नियंत्रण खो गया था. शुरुआती तौर पर हादसे के पीछे बस चालक की लापरवाही ही सामने आ रही है.
Firozabad: A accident on the Agra-Lucknow Expressway claimed the lives of 5 people and injured 20 others when a tourist bus collided with a truck. The victims were returning home after attending a Mundan ceremony in Mathura, heading back to Lucknow. The accident occurred at mile… pic.twitter.com/OGduDwu2BR
— IANS (@ians_india) November 9, 2024
पुलिस के अनुसार, यह बस एक जगह रोकी गई थी, जहां चालक ने खाना खाया था. उस दौरान बहुत संभव है कि उसने शराब इत्यादि का भी सेवन किया था.
जानकारी के अनुसार, बस जिस डंपर से टकराई है वह रोड पर खड़ा था और उसके लिए अथॉरिटी ने बाकायदा मार्किंग भी की हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
अस्पताल में जिन घायलों को भर्ती कराया गया उनमें महिलाओं की संख्या अधिक है और बच्चे भी शामिल हैं.
आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क