लखनऊ में ऑक्सीजन भरते समय सिलेण्डर में ब्लास्ट, तीन की मौत

0
680
The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को देवा रोड स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट होंने से तीन लोगों की मौत हो गई। करीब 5 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि कई कर्मचारी अभी प्लांट के भीतर ही फंसे हुए हैं। पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। लखनऊ के कमिश्नर आफ पुलिस डीके ठाकुर ने बताया कि गैस सिलेण्डर रिफिलिंग के दौरान सिलेण्डर में लिकेज के कारण यह हादसा हुआ है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है। 5 लोग घायल हो गये हैं। घायलों का लोहिया में इलाज के लिए भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिनहट, लखनऊ में एक ऑक्सीजन प्लाण्ट में रीफिलिंग के दौरान सिलेण्डर फटने की दुर्घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच किये जाने के निर्देश भी दिये हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post