कई सेलेब्स को पाकिस्तान से आया धमकी वाला मेल, रिपोर्ट दर्ज

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

मुंबई | बॉलीवुड के चार मशहूर कलाकारों को धमकी मिली है. अभिनेता राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और गायिका सुगंधा मिश्रा को पाकिस्तान से धमकी भरा ई-मेल मिला है. धमकी मिलने के बाद इन कलाकारों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.

मुंबई की अंबोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

इस धमकी भरे ई-मेल में लिखा है, “हम आपकी निगरानी कर रहे हैं और यह जरूरी है कि हम आपको एक संवेदनशील मामले के बारे में जानकारी दे. यह कोई स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. हम आपसे इस संदेश को अत्यंत गंभीरता और गोपनीयता से लेने का आग्रह करते हैं. यदि आप इस पर ध्यान नहीं देते हैं, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जो आपके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन पर असर डाल सकते हैं.”

ई-मेल में आगे लिखा है, “हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे त्वरित प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं, अन्यथा हम मानेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और फिर हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.” ई-मेल के आखिर में “विष्णु” लिखा गया है.

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह धमकी पाकिस्तान से भेजी गई है.

बता दें कि इस धमकी भरे ईमेल से कलाकारों के परिवार के साथ-साथ उनके फैंस भी चिंतित हो गए हैं.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!