आपको रुला देगी यह खबर: 15 दिन पहले हुई थी अनु और निखिल की शादी, हनीमून से वापस लौट रहे थे दोनों, सड़क हादसे में हुई मौत

The Hindi Post

केरल के पथानामथिट्टा जिले के मुरिनजिक्कल से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां एक कार और मिनी बस में टक्कर होने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक नवविवाहित जोड़ा भी शामिल है.

मृतकों की पहचान मथाई इप्पन, अनु, निखिल और बीजू जॉर्ज के रूप में हुई है. सभी कोन्नी के मल्लास्सेरी के निवासी थे.

निखिल और अनु, जिनकी शादी 30 नवंबर को हुई थी, मलेशिया में हनीमून मनाने के बाद तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से घर लौट रहे थे.

बीजू जॉर्ज अनु के पिता थे, जबकि मथाई इप्पन निखिल के पिता थे. निखिल कनाडा में काम करते थे. वह पत्नी अनु के साथ वही बसने की योजना बना रहे थे.

यह दुर्घटना पुनालुर-मुवट्टुपुझा राज्य राजमार्ग पर सुबह करीब 4.05 बजे हुई. पुलिस के अनुसार, कार के चालक को संभवतः झपकी आ गई थी. इस कारण कार बस से टकरा गई. बस में तीर्थयात्री सवार थे.

कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला ने पथानामथिट्टा के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. दुर्घटना में चालक समेत बस के कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है.

स्थानीय लोग सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों की मदद करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस और दमकल के लोग मौके पर पहुंचे. चार लोग कार में फंसे थे. उन्हें कार से बाहर निकालने के लिए हाइड्रोलिक कटर का इस्तेमाल किया गया.

स्थानीय कांग्रेस नेता कुरियन जोसेफ ने इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, “अनु और निखिल की शादी 30 नवंबर को हुई थी. दोनों में प्रेम संबंध थे. वे आठ साल से साथ थे. वे अपने घर लौट रहे थे पर पहुंच नहीं पाए. घर से सात किलोमीटर पहले यह एक्सीडेंट हो गया.”

इस घटना से दोनों परिवार सदमे में हैं, जबकि पड़ोसी और उनके रिश्तेदार उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे है.

Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!