मार्च के महीने में ही 42 डिग्री के पार निकल गया पारा, IMD ने दी लू चलने की चेतावनी

सांकेतिक तस्वीर (हिंदी पोस्ट)
बुधवार को गुजरात का राजकोट देश का सबसे गर्म शहर था. यहां पारा सामान्य से 6.7 डिग्री ज्यादा होकर 42.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राज्य के छह शहरों और कस्बों में भीषण गर्मी रही और यहां भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. ऐसे में तेज धूप की वजह से ज्यादातर लोगों ने घरों के अंदर ही रहना पसंद किया जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
राज्य के तटीय क्षेत्र पोरबंदर में दिन का तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को पांच जिलों – सुरेंद्रनगर, पोरबंदर, कच्छ, गांधीनगर और अहमदाबाद में लू चलने का पूर्वानुमान लगाया है.
IMD के पूर्वानुमान में कहा गया है, “सौराष्ट्र-कच्छ के कुछ हिस्सों और गुजरात क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में अगले एक से दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इसके कारण, इन भागों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति देखने को मिल सकती है.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क