साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया इस भारतीय अभिनेत्री को

The Hindi Post

मुंबई | ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं अभिनेत्री हिना खान 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कलाकारों की लिस्ट में शीर्ष पर रही. ‘शेरखान’ के नाम से लोकप्रिय अभिनेत्री इसे उपलब्धि नहीं मानती.

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिना ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनके साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन कल्याण और ‘दसवीं’ अभिनेत्री निमरत कौर भी है.

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, “गूगल पर साल 2024 में ग्लोबल ट्रेंड में ये 10 सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीय कलाकार है.”

“मैंने देखा कि बहुत से लोग इसे लेकर अपने विचार रख रहे हैं और इसके साथ ही मुझे बधाई भी दे रहे हैं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने वाली बात है.”

अभिनेत्री हिना खान (फाइल फोटो | सोशल मीडिया)

ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज का इलाज करवा रहीं हिना ने आगे लिखा, “मैं प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उसके स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों या इलाज को लेकर गूगल पर न सर्च किया जाए.”

“मैंने इस कठिन समय में लोगों से मिले सम्मान और मेरे प्रति फिक्र को हमेशा सराहा है लेकिन मैं चाहती हूं कि मुझे मेरे और उपलब्धियों के लिए गूगल पर सर्च किया जाए.”

हिना खान उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं जो कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं. हिना ने हाल ही में अपनी कीमोथेरेपी के बाद अस्पताल से तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वह अस्पताल की कॉरिडोर में टहलती नजर आई थी.

पोस्ट साझा कर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अभिनेत्री ने आभार जताते हुए प्रशंसकों से दुआ करने की अपील की थी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!