20 फीट ऊंची जाली फांदकर बाघ के पिंजरे में पहुंच गया युवक……, आगे देखिए वीडियो में कि क्या हुआ

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo)
अहमदाबाद के कांकरिया लेक के पास स्थित प्राणी संग्रहालय में रखे गए बाघ के पिंजरे में एक युवक प्रवेश कर गया. 20 फीट ऊंची जाली चढ़कर युवक पिंजरे के अंदर नीम के पेड़ पर पहुंच गया. बाघ के पिंजरे में प्रवेश करने वाले युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. युवक के खिलाफ मणिनगर थाने में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 38J और बीएनएस की धारा 125 के तहत केस दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की गई है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बाघ के पिंजरे की जाली चढ़कर अंदर नीम के पेड़ से नीचे उतरने की कोशिश करता है. इस दौरान बाघ की तरफ कुछ इशारे भी करता है. पिंजरे के बाहर खड़े लोग उसे चिल्लाकर बाहर आने के लिए कहते हैं. लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौजूद सिक्योरिटी के कर्मचारी पहुंचते हैं.
बाहर निकलते समय अरुण का पैर पेड़ से फिसलता भी है, लेकिन गनीमत रही कि वह गिरने से बच जाता है. जिसके बाद अरुण वापस नीम के पेड़ से होकर जाली से उतरकर बाघ के पिंजरे से बाहर आता है. बाहर आते ही सिक्योरिटी के कर्मचारी उसे पकड़कर पुलिस को सौंप देते हैं.
मणिनगर थाना पुलिस का कहना है कि अहमदाबाद के रखियाल में रहने वाला 26 साल का अरुण पासवान रविवार की दोपहर को 3:30 बजे के आसपास जाली फांदकर बाघ के पिंजरे में प्रवेश किया था.
अरुण मूल उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अहमदाबाद में नौकरी करता है. अरुण के खिलाफ प्राणी संग्रहालय के सिक्योरिटी कर्मचारी ने एफ़आईआर दर्ज करवाई है. पुलिस वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 38J और बीएनएस की धारा 125 के तहत कार्रवाई कर रही है.
Reckless Love! Man jumps into a tiger enclosure at Ahmedabad’s Kankaria Zoo to impress his girlfriend! Visitors panicked as he climbed a tree inside. Thankfully, police & zoo staff rescued him in time. He’s now in custody. pic.twitter.com/qTjKaNof70
— Our Vadodara (@ourvadodara) February 10, 2025
बाघ के पिंजरे में जिस तरह से युवक प्रवेश कर गया, उसके बाद प्राणी संग्रहालय में प्राणियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हुए हैं. सिक्योरिटी कर्मचारियों की मौजूदगी में युवक जिस आसानी से जाली कूदकर अंदर प्रवेश करता दिखाई दे रहा है, इससे सिक्योरिटी कर्मचारियों की मौजूदगी पर भी सवाल उठ रहे हैं.